India vs South Africa 3rd Test, Match Preview: Team India eye on clean sweep | वनइंडिया हिंदी

2019-10-18 45

India and South Africa will go head to head in the third Test at Ranchi here on Saturday (October 19). India are ahead 2-0 in the Test series after victories at Visakhapatnam and Pune.There is nothing to suggest that India will not complete a series sweep at the JSCA Stadium,India hardly have any worries in any department. The three batsmen coming up front have been in brilliant touch.Bowling too has been in fine fettle with R Ashwin, Mohammed Shami, Jadeja and Umesh Yadav striking big at various stages of the match.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शनिवार से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी आज स्टेडियम में अभ्यास करेंगे. अभ्यास के बाद टीम इंडिया की तरफ से प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. मैच को लेकर फैन्स में उत्साह का माहौल है, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. रांची में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमें शनिवार से तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी. यह मैच रांची में खेला जाएगा. भारतीय टीम अगर दक्षिण अफ्रीका से यह मैच जीत लेती है तो वह सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी, इतना ही नहीं, वह 2019 में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाली टीम भी बन जाएगी।

#IndiavsSouthAfrica #3rdTest #ViratKohli #MatchPreview